PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. ताजा मामला पटना सिटी के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया इलाके का बताया जा रहा है जहां एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है.
फिलहाल मृतक की पहचान बैरिया निवासी रवि कांत के रूप में की जा सकी है. परिजनों का कहना है कि इलाके के मुखिया रामनाथ और बैंक के कर्मचारी सन्नी ने रवि को किसी काम से बैंक बुलाया और वहीं उन्होंने रवि की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के परिजनों में कोहराम मच गया है.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पटना-मसौढ़ी रोड को जामकर खूब हंगामा किया. बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.