PATNA : राजधानी पटना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई गई। अपराधियों ने पटना साहिब और गुलजारबाग स्टेशन की सीमा पर इस घटना को अंजाम दिया है। युवक की गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को ट्रैक के किनारे फेंक दिया। पटना साहिब जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या की वजह अबतक साफ नहीं हो पायी है।
पुलिस के मुताबिक युवक पत्रकारनगर का रहने वाला था। 35 साल के राजू पांडेय के तौर पर उसकी पहचान हुई है। वह एक निजी कंपनी में काम करता था। परिजनों की मानें तो किसी दोस्त ने युवक को फोन कॉल कर घर से बुलाया था। इसके बाद युवक हत्या की गई है। राजू घरवालों को बताकर निकल था कि वह चिरैयाटांड जा रहा है। सुबह में घटना की जानकारी परिजनों को गोली के मिली।
बुधवार की सुबह पटना साहिब जीआरपी को सूचना मिली कि पटरी के पास एक युवक की लाश पड़ी है। पुलिस ने समझा कि ट्रेन से रात के वक्त कटकर युवक की मौत हुई होगी। लेकिन बाद में उसकी बॉडी पर गोली का निशान दिखा। ऐसा लगता है कि युवक की हत्या कर उसका शव रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया।