1st Bihar Published by: ARYAN SHARMA Updated Wed, 13 Sep 2023 06:35:40 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में अब पोस्टर वार शुरु हो गया है। सत्ता और विरोधी दल एक दूसरे को पोस्टर के माध्यम से हमला बोल रहे हैं। अब पोस्टरों की जगह वाल पेंटिंग ने ले ली है। बीजेपी वाल पेंटिंग के जरिये नीतीश कुमार और आरजेडी पर लगातार हमला बोल रही है।
बीजेपी के वाल पेंटिंग पर यदि गौर किया जाए तो इस पर लिखा है कि "कभी आपका तो कभी हमारा यार है" "असली बेवफा तो नीतीश कुमार है" ऐसा लिखा हुआ वाल पेंटिंग राजधानी पटना के कई ईलाकों में आपकों देखने को मिल जाएगा। यूं कहे की अब दीवारों पर स्लोगनों के जरिये बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है। बीजेपी की तरफ से इंडिया गठबंधन को लेकर भी स्लोगन वाल पेंटिंग के जरिये लिखा गया है" घमंडिया गठबंधन ना नीति, ना नीयत, ना नेता" "परिवारवाद से बनाना दूरी है फिर एक बार मोदी जरूरी है"
भाजपा के इस स्लोगन के बाद भला ऐसे में राजद पीछे कैसे रहती..आरजेडी की ओर से भी बीजेपी के खिलाफ वाल पेंटिंग पूरे पटना में लगाई गयी है। आरजेडी की ओर से वाल पेंटिंग के जरीय यह लिखा गया है कि" बहुत सह चुके महंगाई की मार अबकी बार बदलेगी मोदी सरकार" "सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार बेवफा है मोदी सरकार" "गरीबों का उपहास किया मोदी सरकार ने जनता को निराश किया"