पटना में शुरू हो गया मतदान, कतार में लगे वोटर

पटना में शुरू हो गया मतदान, कतार में लगे वोटर

PATNA : दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद आज राजधानी पटना में भी वोटिंग की तस्वीर देखने को मिल रही है। पटना के वार्ड नंबर 26 में मतदान शुरू हो गया है। पटना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 में उपचुनाव कराया जा रहा है जिसके लिए वोटिंग की प्रक्रिया जारी है।

दरअसल पटना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 के पार्षद का निधन हो गया था जिसके बाद यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं। उपचुनाव को लेकर वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हो चुकी है जो शाम 4 बजे तक चलेगी। 11 फरवरी को मतगणना होगी।

पटना जिला प्रशासन की तरफ से शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीएम कुमार रवि ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की है। साथ ही साथ हर 2 घंटे पर मतदान का प्रतिशत निर्वाचित पदाधिकारियों को भेजने का निर्देश भी दिया गया है।