पटना में विवाहिता की हत्या, ससुराल वालों पर लगा जान से मारने का आरोप

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sun, 23 May 2021 07:39:38 PM IST

पटना में विवाहिता की हत्या, ससुराल वालों पर लगा जान से मारने का आरोप

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक ताजा मामला पटना से सामने आया है. एक विवाहिता की हत्या करने की बात सामने आ रही है. मृतक महिला के पति और उसके ससुराल वालों पर महिला की हत्या करने का आरोप लगा है. पटना पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना पटनासिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र की है, जहां बहादुरपुर में एक नव विवाहिता की हत्या कर देने का मामला आया है. बताया जा रहा है कि आलमगंज के मालिया महादे की रहने वाली नेहा की शादी बहादुरपुर के रामपुर नहर के पास रहनेबाले बिक्की से दो साल पहले हुई थी. जिसमे करीब 5 लाख रुपए दहेज स्वरूप दिया गया था. शादी के कई सामान भी दिए गए थे.


मृतक नेहा के भाई ने बताया कि बाबजूद उसके लड़के बालो के तरफ से बराबर दो लाख रुपए और एक मोटरसाइकिल की मांग बराबर की जाती रही. मांग पूर्ण नहीं होने पर बराबर नेहा का मारा पीटा जाता था. मृतक नेहा के भाई  ने बताया कि आज  बहन के ससुराल के पड़ोसियों के द्वारा हम सभी को पता चला कि बहन नेहा की मौत हो गयी है और ससुराल बालो ने नेहा की शव को चुपचाप दाह संस्कार करने के लिये उसे गंगा घाट लेकर चले गए. हालांकि मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. 


मृतक के भाई ने बताया कि नेहा की गला दबाकर हत्या की गई है. फिलहाल मामले में पुलिस ने मृतक महिला के ससुर और उसके पति विक्की को गिरफ्तार कर लिया है.