पटना में 18 पार वालों को आज भी लगेगा टीका, स्लॉट बुकिंग है बड़ी समस्या

पटना में 18 पार वालों को आज भी लगेगा टीका, स्लॉट बुकिंग है बड़ी समस्या

PATNA : एक हफ्ते तक पटना में 18 पार वाले लोगों को कोरोना की वैक्सीन नहीं मिली लेकिन गुरुवार से शुरू हुआ टीकाकरण का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। पटना में गुरुवार को 18 पार वालों को 58 केन्द्रों पर टीका लगाया गया। सभी को पहला डोज दिया गया। विशेष टीकाकरण केंद्रों पर युवाओं की संख्या ज्यादा दिखी। वहीं शहरी और ग्रामीण पीएचसी और अन्य अस्पतालों में टीकाकरण किया गया।


वैक्सीन लेने के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। स्लॉट बुकिंग होने के बाद ही संबंधित टीका केन्द्र पर वैक्सीन मिलेगी। लेकिन लोगों के सामने सबसे बड़ी परेशानी स्लॉट बुकिंग को लेकर ही हो रही है। कोविन पोर्टल कब खुलेगा जिसपर लोग स्लॉट बुक करा सकें, इसके लिए निश्चित समय तय नहीं है। कभी 8 बजे पोर्टल खुलता है तो कभी 10 बजे। वहीं कभी देर रात में भी खुलता है। समय फिक्स नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसप विनायक ने दावा किया है कि स्लॉट बुकिंग का समय रात आठ बजे से है लेकिन खुलने के आधे घंटे के अंदर ही फुल हो जाता है। जिसके कारण स्लॉट बुक नहीं हो पाता है।


शहरी इलाके में प्लॉट बुकिंग नहीं हो पाने के कारण कई युवा ग्रामीण इलाकों में वैक्सिंग लेने जा रहे हैं। पटना के रहने वाले युवाओं ने धनरूआ, दनियावां, फुलवारी, मनेर, दानापुर और बिहटा में जाकर कोरोना की वैक्सीन ली है।