PATNA : बड़ी खबर पटना के सबलपुर से आ रही है, जहां जुआ खेल रहे जुआरियों का आपस में विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष ने पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई. मर्डर के बाद गांव के लोग गुस्से में आ गए और भीड़ ने गोली चलाने वाले और उसके साथी की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
मामला पटना के नदी थाना इलाके के सबलपुर की है. बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात वारदात को अंजाम दिया गया है. ट्रीपल मर्डर की वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार जुआ खेल रहे कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद मुन्ना दास ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें जितेंद्र नाम के युवक की मौत हो गई. मर्डर के बाद गुस्साए गांव वालों ने मुन्ना दास और उसके साथी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि नदी थाना की पुलिस को रात में ही हो गई थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मॉब लिंचिंग में मारे गए मुन्ना दास के साथी की अभी पहचान नहीं हो पाई है.