पटना में ट्रैफिक SP का बड़ा एक्शन: कई RJD नेताओं की गाड़ी का काट दिया चालान, विधायक और MLC को भी नहीं छोड़ा; बोले- कानून सबके लिए एक समान

पटना में ट्रैफिक SP का बड़ा एक्शन: कई RJD नेताओं की गाड़ी का काट दिया चालान, विधायक और MLC को भी नहीं छोड़ा; बोले- कानून सबके लिए एक समान

PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां ट्रैफिक एसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरजेडी कार्यालय पहुंचे कई आरजेडी नेताओं की गाड़ी का चालान काट दिया। गरुवार को आरजेडी के सदस्यता अभियान की शुरुआत तेजस्वी यादव ने पार्टी दफ्तर से की है। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी के विधायक और नेता आरजेडी दफ्तर पहुंचे थे। ट्रैफिक एसपी ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है।


पटना में आरजेडी दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आरजेडी नेताओं की गाड़ी का ट्रैफिक एसपी ने चालान काटना शुरू कर दिया। पटना के नए ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान खुद सड़क पर उतर गए और आरजेडी दफ्तर के बाहर बेतरतीब ढंग से लगी नेताओं की गाड़ियों का ऑन द स्पॉट चालान काटना शुरू कर दिया।


इस दौरान ट्रैफिक एसपी ने विधायकों और विधान पार्षदों की गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा और खुद गाड़ियों के आगे लगे नेम प्लेट के कवर को हटा-हटातकर चालान काटने का निर्देश वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को दिया। एक के बाद एक कई विधायकों और विधान पार्षदों की गाड़ी का चालान काटा गया। ट्रैफिक पुलिस के इस एक्शन के बाद आरजेडी दफ्तर के बाहर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई।


इस दौरान ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान का कहना था कि कानून सबके लिए है और कानून इन्हीं माननीय के द्वारा बनाया गया है, इसलिए किसी की भी गाड़ी हो नियम तोड़ने वाले लोगों की गाड़ियों का चालान जरूर कटेगा। इसको लेकर आरजेडी में भारी आक्रोश है। आरजेडी नेताओं का कहना है कि जेडीयू और बीजेपी दफ्तर के बाहर भी गाड़ियां खड़ी रहती है, उनके खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया जाता है।