आज से कम होगा तापमान, बिहार में ठंड देगी दस्तक, सुबह-शाम चलेगी सर्द हवाएं

आज से कम होगा तापमान, बिहार में ठंड देगी दस्तक,  सुबह-शाम चलेगी सर्द हवाएं

PATNA : पटना सहित पूरे बिहार में आज से तापमान में कमी आने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में राज्य के मौसम में बदलाव की संभावना जतायी है. पटना का तापमान दो डिग्री तक कम हो सकता है.

वहीं रविवार को सूबे में गया सबसे सर्द रहा. मौसम विभाग के अनुसार 24 नवंबर तक बिहार में आकाश साफ रहेगा. दिन में धूप खिलेगी और सुबह-शाम सर्द हवाएं चलेगी. 

वहीं राजधानी पटना की बात करें तो पिछले 24 घंटे में तापमान में गिरावट देखने को मिली है. पटना में रविवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.