पटना में थम नहीं रहा कोरोना का संक्रमण, चुनाव और त्योहार ने उड़ा दी स्वास्थ्य विभाग की नींद

पटना में थम नहीं रहा कोरोना का संक्रमण, चुनाव और त्योहार ने उड़ा दी स्वास्थ्य विभाग की नींद

DESK : पटना में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. एक ओर जहां राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है तो वहीं पटना में दूसरी तरफ संक्रमितों का आंकड़ा रोज बढ़ रहा है. 

मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. एम्स, एनएमसीएच और पीएमसीएच को मिला कर पिछले सात दिनों में कोरोना से 40 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हर दिन पटना में 200 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं. 

पिछले सात दिनों में पटना में 1875 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. पटना में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग  के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी चिंता जताई है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण स्वास्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या के प्रतिशत में भी पटना पिछड़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 94.21 प्रतिशत है तो वहीं पटना में 91 फीसदी पर आ गया है.