पटना में तेज बारिश शुरू, कई जिलों में गिरे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पटना में तेज बारिश शुरू, कई जिलों में गिरे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

PATNA: राजधानी पटना में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है और तेज बारिश शुरू हो गई है. यही नहीं बिहार के कई जिलों में ओले गिरे हैं. बिहार के कई जिलों में तेज हवाएं भी चल रही है.

सीवान और मोतिहारी में गिरे ओले

मोतिहारी और सीवान तेज बारिश के साथ ही जमकर ओले गिरे हैं. ओला गिरने से सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई. जिससे कई फसलों का भारी नुकसान होने की भी खबर हैं. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.

कई जिलों को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

मौसम विभाग ने भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज और सहरसा और पूर्णिया, बक्सर,जहानाबाद और अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय और नवादा समेत कई जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि इन जिलों में बारिश के साथ ओले के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.