PATNA: पटना में N3H2 का संक्रमण बढ़ते जा रहा है. गुरुवार को दो नए मरीज मिले. इसके अलावा एक स्वाइन फ्लू का भी मरीज मिला है. सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. सब्जी बाग के चार वर्षीय बच्चे की गुरुवार को राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंस में जांच की गई तो रिपोर्ट पाजिटिव मिली. वहीं, संपतचक के एक युवक में भी एन3एच2 का संक्रमण मिला है.
सिविल सर्जन डा. श्रवण कुमार ने कहा कि बीमारी पर नजर रखी जा रही है. साथ ही अस्पतालों में आने वाले सर्दी-खांसी के मरीजों पर भी निगाह रखी जा रही है. सरकारी और निजी अस्पतालों को भी निर्देश दिया गया है कि सर्दी-खांसी के गंभीर मरीजों की जांच में तेजी लाई जाए ताकि संक्रमित मरीजों की पहचान की जा सके.
स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए NMCH और श्री गुरु गोविंद सिंह सदर हॉस्पिटल भी अलर्ट है. एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन और उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल के एमसीएच भवन में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां मरीज को भर्ती कर इलाज किया जायेगा.