पटना में दूध की किल्लत, सुधा ने टैंकर लगाकर की सप्लाई

पटना में दूध की किल्लत, सुधा ने टैंकर लगाकर की सप्लाई

PATNA : आफत की बारिश के बीच पटना के लोग दूध की किल्लत से जूझ रहे हैं। राजधानी का शायद ही कोई ऐसा इलाका है जहां लोग दूध को लेकर दुकानों के चक्कर लगाते हैं नहीं दिख रहे। लोगों की इस परेशानी को देखते हुए कॉम्फेड ने अब नई पहल की है।

पटना डेयरी प्रोजेक्ट की तरफ से राजधानी के कई इलाकों में दूध के टैंकर लगाए हैं। सुधा का दूध अब लोग सीधे टैंकर से भी खरीद रहे हैं। सुधा की तरफ से रविवार को इसकी जानकारी दे दी गई थी। 

पटना के कंकड़बाग, पाटलिपुत्र, दरियापुर, गायघाट और उमा सिनेमा के पास दूध का टैंकर लगाकर लोगों को इसकी सप्लाई की जा रही है।