पटना में शौचालय की टंकी के अंदर डूबने से दो बच्चों की मौत, घर में मचा कोहराम

पटना में शौचालय की टंकी के अंदर डूबने से दो बच्चों की मौत, घर में मचा कोहराम

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां शौचालय की टंकी में डूबने से दो मासूमों की जान चली गई. मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मचा है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 

घटना पटना जिले के बिहटा थाना इलाके की है. जहां कन्हौली गांव में में शौचालय की टंकी में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक एक नवनिर्मित मकान में शौचालय की टंकी खुली हुई थी. उसी में बच्चे जा गिरे. टंकी में पानी भरा था. जिसमें बच्चे डूब गए और उन्होंने दम तोड़ दिया. 

घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है. मृतक बच्चों की पहचान कन्हौली गांव के रहने वाले सुरेंद्र यादव की बेटी अमृता कुमारी (8) और श्रवण यादव की पुत्री छोटी कुमारी (7) के रूप में की गई है.