PATNA: लाखों रुपए खर्च कर एक युवक एमबीए किया, लेकिन वह जल्द ही करोड़पति बनना चाहता था. उसने पॉल्टी फॉर्म का कारोबार शुरू किया, लेकिन इसमें नुकसान हुआ. जिसके बाद उसने शराब बेचना शुरू कर दिया.
शराब तस्करों का बन गया मास्टरमाइंड
एमबीएम का छात्र अतुल कुमार शराब तस्करों के बीच फेमस हो गया. वैशाली के शराब तस्करों से जुड़कर वह शराब तस्करी का मास्टरमाइंड बन गया. जब पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया तो इसका खुलासा हुआ. उसने शराब तस्करों के कई गिरोह का भी खुलासा किया है.
युवक के पास से 21 लाख रुपए का शराब बरामद
गिरफ्तारी के बारे में पत्रकार नगर के पुलिस ने बताया कि महात्मा गांधी नगर के कांटी रोड में 21 लाख रुपए के शराब के साथ अतुल को पकड़ा गया है. अतुल गौरीचक के अलावलपुर का रहने वाला है. उसने खुलासा किया कि शराब के धंधे से पहले वह मुर्गा का बिजनेस करता था, लेकिन उसको लॉकडाउन के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा. वह इस बीच वैशाली के शराब माफियाओं के संपर्क में आया है.
पटना में कराता था होम डिलीवरी
अतुल ने पुलिस को बताया कि वह शराब वैशाली से पटना मांगता था. फिर यहां से वह कई युवकों के माध्यम से होम डिलीवरी कराता था. घर से लेकर दुकान तक जहां पर कस्टर चाहते थे वहां पर वह आसानी से शराब पहुंचवा देता था. इसके एवज में वह युवकों को कमीशन देता था.