अभी नहीं खुलेंगे पटना के स्कूल, डीएम ने 2 दिन और बंद रखने का जारी किया आदेश

PATNA : आसमान से बरस रही आफत तो रुक गई लेकिन जलजमाव पटना के लिए अब भी बड़ी समस्या बनी हुई है मौजूदा हालात को देखते हुए पटना के डीएम ने राजधानी के सभी स्कूलों को अभी और 2 दिन बंद रखने का आदेश जारी किया है।

पटना के डीएम कुमार रवि की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि राजधानी के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान 4 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।

आपको बता दें कि पटना के कई निजी स्कूलों ने अपने यहां दुर्गा पूजा की छुट्टी पहले ही घोषित कर दी है। ज्यादातर स्कूल 10 अक्टूबर तक बंद कर दिए गए हैं लेकिन जिन स्कूलों ने अब तक छुट्टियों का ऐलान नहीं किया है। पटना डीएम के आदेश के बाद अब 4 अक्टूबर तक वह बंद रहेंगे।