पटना में सक्रिय है स्कीमर मशीन से ATM कार्ड का डाटा उड़ा कर खाता से पैसा निकालने वाला 25 गैंग, 4 गिरफ्तार

1st Bihar Published by: Updated Sat, 08 Feb 2020 07:17:45 AM IST

पटना में सक्रिय है स्कीमर मशीन से ATM कार्ड का डाटा उड़ा कर खाता से पैसा निकालने वाला 25 गैंग, 4 गिरफ्तार

- फ़ोटो

PATNA : इन दिनों पटना में 25 ऐसे गैंग सक्रिय हैं जो स्कीमर मशीन से ATM कार्ड का डाटा उड़ा कर आपके अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं. उन्हें ना तो OTP की जरुरत पड़ती है और ना ही पासवर्ड की. 

अगर अप एटीएम में जा रहे हैं तो पैसा नहीं निकलने पर किसी को भी अपना कार्ड न दें. एटीएम कार्ड देने पर साइबर अपराधी कार्ड को स्वैप कर इसका सारा डेटा ले लेंगे और कार्ड क्लोनिंग कर फिर आपके खाते से रकम उड़ा लेगें.

पटना पुलिस ने रामकृष्णा नगर थाना इलाके से नवादा के रहने वाले चार ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को 20 मोबाइल, दर्जनों एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, एक स्कीमर मशीन सहित कई सामान मिले हैं. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि इनका एक सरगना गया में रहता है एटीएम को क्लोन कर पैसे निकालता है. इसके साथ ही सबने बताया कि कार्ड को स्वैप करने से लेकर क्लोनिंग करने की तरकीब यू-ट्यूब से सीखा है. ये अपना टारगेट महिलाएं और बुजुर्ग को बनाते थे.