1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Mon, 10 Feb 2020 10:24:49 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में कॉलेज की धोखाधड़ी से परेशान होकर छात्र सड़क पर उतर आएं हैं. आशियाना मोड़ पर सैंकड़ों की संख्या में स्टूडेंट ने रोड़ जाम कर दिया है. जिससे बेली रोड़ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
मौके पर पहुंच पुलिस छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है. मगर नाराज छात्र सड़क से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्टूडेंट के आक्रोश को देखते हुए पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
छात्रों का कहना है कि बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में उन्लोंगों ने एडमिशन लिया था. उस वक्त उन्हें बताया गया था कि यह मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट हैं. फीस के नाम पर छात्रों से लाखों लिए गए. पर एडमिशन लेने के कुछ समय बाद पता चला कि यह मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट नहीं है. जिसके बाद अपने भविष्य को लेकर स्टूडेंट सड़क पर उतर आएं हैं.