पटना में RJD नेताओं ने किया राजभवन मार्च, 105 आपराधिक वारदातों के आंकड़ों के साथ राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पटना में RJD नेताओं ने किया राजभवन मार्च, 105 आपराधिक वारदातों के आंकड़ों के साथ राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

PATNA: बिहार में बढ़ते आपराधिक वारदातों और गिरती विधि व्यवस्था को लेकर आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं ने पटना में राजभवन मार्च निकाला। हालांकि इस मार्च में तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए। तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले हुए हैं और विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। आरजेडी के प्रदेश दफ्तर से यह मार्च निकाला गया। 


जो वीरचंद पटेल पथ से होते हुए इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचा जहां पहले से बैरिकेटिंग की गयी थी और भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को वहां तैनात किया गया था। पुलिस कर्मियों ने आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया। जिसके बाद राजद कार्यकर्ता वही धरना पर बैठ गये। राजद नेता राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे जाने की बात कर रहे थे। जिसके बाद पटना जिला प्रशासन के निर्देश के बाद आरजेडी नेताओं को राजभवन ले जाया गया। 


राजभवन में आरजेडी नेताओं ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिहार में हुए 105 आपराधिक वारदातों से संबंधित आंकड़ों को भी सलंग्न किया गया। आरजेडी नेताओं का कहना था कि जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है तब से बिहार में अपराधियों का मनोबल भी काफी बढ़ गया है। बढ़ते अपराध और गिरती विधि व्यवस्था से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। आए दिन हो रही आपराधिक वारदातों से बिहार के लोग काफी डरे सहमें हैं। लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। 


आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम लोग अहिंसा में विश्वास करने वाले लोग है। लाठी चलेगी तो लाठी भी खाएंगे लेकिन बिहार में अपराध को खत्म हो इसके लिए आंदोलन करते रहेंगे। वही आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि 105 अपराध की घटनाओं के आंकड़ों के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है। आरजेडी नेताओं ने घटित घटनाओं का संज्ञान में लेने की अपील की। कहा कि इन घटनाओं पर समुचित कार्रवाई हो इसे लेकर सरकार को निर्देश दिया जाए।