पटना में रिटायर्ड DSP के घर भीषण चोरी, 5 लाख के गहने और हजारों रुपये कैश ले भागे चोर

1st Bihar Published by: Ranjan Singh Updated Sun, 24 Jan 2021 07:50:12 PM IST

पटना में रिटायर्ड DSP के घर भीषण चोरी, 5 लाख के गहने और हजारों रुपये कैश ले भागे चोर

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. राजधानी पटना में तो चोरों ने ही पुलिस के नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना इलाके से आ रही है, जहां अपराधियों रिटायर्ड डीएसपी के घर में एक भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पटना पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना पटना के कंकड़बाग थाना इलाके की है, जहां रोड नंबर 2 स्थित इंदिरानगर में एक रिटायर्ड डीएसपी के घर से तक़रीबन 5 लाख रुपये के गहने और 40 से 50 हजार रुपये कैश की चोरी हुई है. कंकड़बाग के थानाध्यक्ष ने फर्स्ट बिहार झारखंड को इस बात की जानकारी दी कि रिटायर्ड डीएसपी का घर 18 तारीख से ही बंद था.


कंकड़बाग के थानेदार ने आगे बताया कि रिटायर्ड डीएसपी लगभग एक सप्ताह से उड़ीसा गए थे. वह भुवनेश्वर में अपना इलाज करा रहे थे. इस दौरान चोरों ने घर में किसी व्यक्ति के न होने का फ़ायदा उठाया और इस चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल गए. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड डीएसपी के बेटे सेना में कर्नल हैं. वह देश सेवा में बॉर्डर पर तैनात हैं.