1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Oct 2019 08:22:25 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : त्योहारों के इस मौसम में राजधानी वासियों को रसोई गैस की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है। रिफिल बुक कराने के बावजूद पटना के लोगों को गैस मिलने में 2 हफ्ते तक की देरी हो रही है। पटना के लगभग सभी गैस एजेंसियों में 2 हफ्ते का बैकलॉग पहुंच चुका है।
गैस एजेंसी से जुड़े अधिकारियों की माने तो पटना में गैस आपूर्ति कोइलवर पुल पर जाम की वजह से प्रभावित है। आरा के गीधा प्लांट से रसोई गैस सिलेंडर से भरे ट्रकों को पटना पहुंचने में 36 से 40 घंटे का समय लग रहा है। यह परेशानी सितंबर के पिछले हफ्ते से शुरू हुई है और दुर्गा पूजा के दौरान रसोई गैस की डिमांड बढ़ने के कारण बैकलॉग और बढ़ गया है।
रसोई गैस की किल्लत की वजह से एक तरफ जहां उपभोक्ता परेशान हैं वही गैस एजेंसियों का कहना है कि औसतन उन्हें हर दिन सप्लाई के लिए 500 सिलेंडर की दरकार है जबकि प्लांट से मिलने वाली सप्लाई आधे से भी कम हो गई है आने वाले दिनों में यह किल्लत और बढ़ सकती है।