PATNA : आपदा में फंसे पटना वासियों के लिए पूरी तल रहे पप्पू यादव ने बिहार सरकार के खिलाफ कोर्ट में जायेंगे. पूर्व सांसद पहले दिन से लगातार मुसीबत में फंसे लोगों के साथ खड़ा हैं. जाप अध्यक्ष ने पटना के कई इलाकों में जेसीबी, नाव और ट्रैक्टर से जाकर लोगों तक राहत सामग्रियां पहुंचाया. बारिश थमने और हालात पहले से बेहतर होने के बाद अब पप्पू यादव ने सरकार के खिलाफ कोर्ट जाने का निर्णय किया है. उन्होंने बिहार सरकार के ऊपर बाढ़ राहत के नाम पर बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाया है.
जान अधिकार पार्टी के संरक्षक ने कहा कि " आधी रात हो या, मुंह अंधेरे सुबह, जब तक हर पीड़ित तक मदद पहुंचा नहीं दूंगा, तब तक मुझे चैन नहीं। हर कीमत पर, हर परिस्थिति में सेवा, सहायता, मदद।" बता दें कि बीती रात राजेन्द्र नगर इलाके के गोरखनाथ काम्प्लेक्स में दो दर्जन से ज्यादा लड़कियां फंसी थीं. जिन्होनें आधी रात को पप्पू यादव से मदद की गुहार लगाई और वो जेसीबी में राहत सामग्री और भोजन लेकर वहां मदद करने पहुंचे थे.
पप्पू यादव ने ट्वीट कर सत्ताधारियों पर निशाना भी साधा. उन्होंने लिखा कि "पटना में BJP का जनाधार रहा है, RSS का संगठन है, वह सब कहां हैं? सब आएं, मदद तो करें! इनके 4 MLA, 2 MP, नगर निगम, नगर विकास मंत्री हैं। वह सब कहां हैं?" साथ ही उन्होंने भाजपा नेता गिरिराज सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि "गिरिराज बाबू! प्रणाम! पटना में जितने जलजमाव पीड़ित हैं,उनमें कोई रोहंगिया,कोई बांग्लादेशी नहीं हैं,मेरी जानकारी में सब पक्के देशभक्त हैं।आप सब कुछ मज़हब के नजर से देखते हैं तो जान लें,लगभग पीड़ित हिन्दू हैं। आइए न, मिलकर मदद करते हैं। घर-घर सहायता पहुंचाते हैं।"