PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन है लेकिन अपराधी यहां पूरी तरीके से अनलॉक हो चुके हैं. ताजा मामला राजधानी पटना का है जहां बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है. गोली की आवाज़ से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. लोग जबतक घटनास्थल तक पहुंचते तब तक अपराधी मौके से भाग चुके थे.
घटना रामकृष्णानगर के खेमनीचक गोलकी मोड़ क पास की बताई जा रही है. मृतक की पहचान 37 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर सुनील वर्मा के रूप में की गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मौके से चार खोखे भी जब्त किये गये हैं. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच करते हुये फरार अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने मृतक को घर से बुलाकर गोली मारी है. पुलिस जांच में पता चला है कि सुनील वर्मा के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पुराणी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आ रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना मृतक के घर से कुछ ही दूरी पर हुई है. कुछ बाइक सवार अपराधियों ने अचानक सुनील वर्मा पर पिस्टल तान दी. हालांकि इस दौरान उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन अपराधियों ने एक के बाद एक आधा दर्जन राउंड गोलियां चलाईं. अचानक गोली चलते ही रात को खाना खाकर टहल रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपराधी आराम से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि सभी अपराधी हेलमेट व मास्क लगाये हुए थे.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रामकृष्णा नगर पुलिस को दी. पुलिस के सहयोग से निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.