PATNA : अपराधियों के सामने कराहती पटना पुलिस को दुरुस्त करने के लिए रेंज आईजी संजय सिंह ने बीती रात कमान संभाली है. रेंज आईजी बीती रात पटना के शास्त्रीनगर थाने पहुंचे और यहां घंटों बैठकर केस रिव्यू किया. आईजी ने शास्त्री नगर थाने में 350 मामलों की समीक्षा की और इस दौरान चार्ज नहीं देने के आरोप में 5 आईयो का वेतन रोकने का आदेश दे दिया.
तहसील थाने में केस रिव्यु के दौरान आईजी संजय सिंह ने यह पाया कि एक हजार से ज्यादा मामले यहां लंबित हैं और हर माह तकरीबन 175 मामलों का निपटारा करना जरूरी होगा. थाने में कुल 17 आईओ थे लेकिन तबादलों के कारण अभी 9 आईओ ही बचे हैं आईओ की कमी को देखते हुए आईजी ने एसएसपी को निर्देश दिया है कि वह यहां आईओ की संख्या बढ़ाएं. समीक्षा के दौरान आईजी ने पाया कि 5 आईओ लगातार केस का चार्ज दूसरे को हैंड ओवर नहीं कर रहे. ऐसे मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें चेतावनी दी गई और 15 दिन के अंदर केस का कार्य सौंपने को कहा है. आईजी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर कोई चार्ज देने में आनाकानी या लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाई की जाएगी.
आईजी ने जिन मामलों का रिव्यू किया उनमें जालसाजी, भूमि विवाद चोरी और अन्य तरह के केस लंबित पाए गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों ही क्राइम मीटिंग के दौरान यह निर्देश दिया था कि पुलिस के वरीय अधिकारी जमीन पर जाकर पुलिसिंग की समीक्षा करें मामले की छानबीन करें और पुलिस को कैसे बेहतर काम करने के लिए मोरल बूस्टर किया जा सकता है इसके लिए पहल करें.