पटना में पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत, पुलिस ने की पिटाई, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर की आगजनी

पटना में पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत, पुलिस ने की पिटाई, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर की आगजनी

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत हुई है. नाले की खुदाई का विरोध  स्थानीय लोगों की पुलिस ने पिटाई की है. पुलिस की पिटाई से आक्रोशित लोग सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर वरीय अधिकारी पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. 


घटना जिले के दानापुर की है. जहां गोला रोड में पुलिस और पब्लिक आपस में भिड़ गए. मिली जानकारी के मुताबिक नाले की खुदाई का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई है. 3 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. घटना से आक्रोशित भीड़ सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रही है. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराज लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. 


घायलों का कहना है कि जबरन नाले की कटाई की जा रही थी. जिनका स्थनीय लोगों ने विरोध किया. इसपर पुलिस के साथ कहा-सुनी हो गई. जिसके बाद उन्होंने लाठीचार्ज कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही रूपसपुर थाना और शाहपुर थाना के साथ-साथ कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.