PATNA : पत्नी ने जब खर्च के लिए पति से पैसे मांगे तो गुस्साए पति ने उसे गोली मार दी. जिसके बाद आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
मामला पटना सिटी के आलम गंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके का है, जहां एक पति ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी को गोली मार दी. घायल महिला को इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया गया, जहां से उसे PMCH रेफर कर दिया गया.
घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि विशाल पासवान ने दो शादी की है. पहली पत्नी श्वेता दूसरी शादी के बाद किराये के घर में रहती है और अपना जीवन यापन करती है. विशाल अपनी पहली पत्नी से रविवार को मिलने गया, जहां श्वेता ने उस से घर खर्च के लिए रुपये मांगे तो दोनों के बीच विवाद हो गया और उसी वक्त विशान ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. घायल महिला के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.