PATNA: बिहार में सुशासन बाबू की पुलिस अवैध वसूली में जुटी है. अगर कोई पैसा नहीं देता है तो उसकी खैर नहीं है. कुछ ऐसा ही पटना के बिहटा में आज देखने को मिला है. एक ट्रक मालिक नया गाड़ी लेकर जा रहा था. जब वह नजराना नहीं दिया तो पुलिस ने मारकर सिर फोड़ दिया.
पुलिस को पीटा
इस घटना से नाराज लोगों ने बिहटा में सड़क को जाम कर दिया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जब पुलिस पहुंची तो लोगों का गुस्सा भड़क गया और पुलिस की पिटाई कर दी. महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. कई महिलाओं ने पुलिस के गाल पर थप्पड़ भी मारा.
बिहटा चौक पर कर रहे थे वसूली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दौलतपुरा के रहने वाले दिलीप कुमार अपने नए ट्रक का रजरप्पा से पूजा कराकर आ रहे थे. इस दौरान ही बिहटा चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने रोक दिया और 500 रुपए मांगने लगे. जब मना किया तो पहले ड्राइवर को पीटा. फिर बीच बचाव करने गए ट्रक मालिक और उनकी घर की महिलाओं की पिटाई कर दी. इससे नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. घायल ट्रक मालिक को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.