PATNA : कोरोना संक्रमण के बीच एक तरफ जहां ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं राजधानी पटना में कुछ ऐसे लोग हैं जो इसका फायदा उठाते हुए कालाबाजारी कर रहे हैं। जिला प्रशासन नर कुछ ऐसे ही लोगों पर एक्शन लिया है। पटना डीएम को सूचना मिली थी कि आनंदपुरी में ऑक्सीजन के छोटा सिलेंडर की जमाखोरी कर कालाबाजारी की जा रही है और सिलेंडर को 10 हजार में बेचा जा रहा है। इसके बाद छापेमारी की गई। छापेमारी में मौके से 65 सिलेंडर बरामद किए गए हैं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला प्रशासन की टीम द्वारा सिलेंडर की अनाधिकृत रूप से खरीद बिक्री एवं जमाखोरी की सूचना मिलने पर एसकेपुरी थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई।
आनंदपुरी इलाके में किराये के मकान में एक ऑफिस से 65 सिलेंडर बरामद किया
गया है। मौके पर मौजूद एक खरीददार ने बताया कि एक छोटा 5 लीटर का सिलेंडर 10 हजार में बिक रहा है। पड़ोस के आदमी ने बताया कि मंगलवार को रात भर सिलेंडर आये। इस ठिकाने से रितेश शर्मा को हिरासत में लिया गया। ऑफिस किराये पर चल रहा था। किरायेदार कटिहार जिले का रहने वाला ललित अग्रवाल बताया जा रहा है।
तत्काल आपदा प्रबंधन अधिनियम, आईपीसी एवं एक्सप्लोसिव्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। एसडीओ नितिन कुमार सिंह ने बताया कि शहर के जिन इलाकों में ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी कर ऐसा काम किया जा रहा है, उसकी जानकारी गोपनीय तरीके से ली जा रही है तथा सभी जगहों पर छापेमारी करने को कहा गया है।