PATNA: पटना में एक युवक का शव निर्माणाधीन मकान से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को मकान में फेंकने की आशंका जताई है। घटना दानापुर के फुलवारीशरीफ के अलवर कालोनी की है।
युवक की पहचान अलवर कालोनी के नाहरपुरा निवासी हैदर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हैदर शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। शनिवार की सुबह आसपास के लोगों ने घर में पड़े शव को देखकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों ने युवक के कलाई की नस काट कर उसकी हत्या कर दी और बाद में उसके शव को बालू में छीपाने की कोशिश की है।
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर उसके शव को निर्माणाधीन मकान में फेंकने की आशंका जताई है। पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को बुलाया है और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।