पटना में निगरानी की बड़ी कार्रवाई- दो अफसरों के घर छापेमारी, 42 लाख कैश सहित करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

पटना में निगरानी की बड़ी कार्रवाई- दो अफसरों के घर छापेमारी, 42 लाख कैश सहित करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

PATNA : निगरानी ने आय से अधिक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर के जिला अवर निबंधक संजय कुमार गवलिया और समस्तीपुर के प्रवर्तन निरीक्षक श्यामनंदन प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान संजय कुमार गवलिया के घर से 38 लाख नकद समेत करोड़ों की संपत्ति मिली, तो वहीं श्यामनंदन प्रसाद के घर से 5 लाख नकद समेत जमीन के कागजात, कई बैंक खाते समेत अन्य संपत्ति का पता चला. जिसके बाद दोनों अफसरों पर केस दर्ज किया गया है. 

जिला अवर निबंधक के पास मिली 1.37 करोड़
जिला अवर निबंधक संजय कुमार गवलिया के घर निगरानी शनिवार की दोपहर छापेमारी करने पहुंची और देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा. सेवाकाल के 17 साल के दौरान संजय कुमार ने अकूत संपत्ति अर्जित है. संजय कुमार के पास से 38  लाख नकद समेत 1.37 करोड़ की संपत्ति का खुलसा हुआ है. 

प्रवर्तन निरीक्षक के पास मिले 1.90 करोड़
25 फरवरी 1991 को सरकारी सेवा में आए प्रवर्तन निरीक्षक श्यामनंदन प्रसाद ने 1.90 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है. दो शादी करने वाले श्यामनंदन प्रसाद की दोनों पत्नियों के पास फ्लैट के साथ ही कई चल-अचल संपत्ति है.