PATNA: राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिसकर्मियों और टीम के साथ नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी पंकज कुमार गए थे, लेकिन इस दौरान लोगों ने अधिकारी की पिटाई कर दी. यह घटना शास्त्रीनगर थाना के पुनाइचक की है.
पुलिस के सामने हुआ हमला
हैरान करने वाली बात यह है कि जब भीड़ ने अधिकारी पर हमला किया तो उस दौरान कई पुलिसकर्मी भी तैनात थे, लेकिन उसके बाद भी लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे.
जबरन खींच रही थी भीड़
बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान एक झोंपड़ी को जब हटाया जा रहा था. इस दौरान एक शख्स के उपर झोपड़ी का कुछ हिस्सा गिर गया और उसका सिर फट गया. उसके इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. लेकिन इस घटना के बहाने अतिक्रमण का विरोध करने वाले उग्र हो गए. इस दौरान अधिकारी के साथ लोग उलझ गए और उनका हाथ पकड़कर खींचने लगे और उनकी पिटाई कर दी. इस दौरान उनका चश्मा भी तोड़ दिया. मजिस्ट्रेट के बयान पर दो लोगों के खिलाफ शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज कराया गया है.