पटना : आधी रात में मोबाइल पर बात करते-करते खो गया युवक, थर्ड फ्लोर से गिरकर हुई मौत

1st Bihar Published by: Updated Sun, 10 Nov 2019 07:29:54 AM IST

पटना : आधी रात में मोबाइल पर बात करते-करते खो गया युवक, थर्ड फ्लोर से गिरकर हुई मौत

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया. दरअसल एक युएव्क देर रात किसी से मोबाइल पर बात करते-करते इतना खो गया कि उसे अपनी जान की भी परवाह नहीं रही. रेलिंग किनारे खड़ा होकर बात कर रहे युवक की थर्ड फ्लोर से गिरकर मौत हो गई. मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 


घटना राजधानी के जक्कनपुर थाना इलाके के पोस्टल पार्क की है. जहां देर रात मोबाइल से बात करते-करते एक युवक छत से गिर पड़ा. जिसे आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय कुमार (42) के रूप में की गई है. मृतक के चाचा इंद्रदेव प्रसाद ने जानकारी दी कि रात करीब 11: 30 बजे संजय छत पर किसी से बात कर रहा था. बात करने में वह इतना खो गया कि वह छत की रेलिंग के पास चला गया. जहां से गिरकर उसकी मौत हो गई. 


पीएमसीएच टीओपी थाने से मिली जानकारी के मुताबिक काफी अधिक ऊंचाई से गिरने के कारण युवक के हाथ और पैर टूट गए थे. उसके सर में भी गंभीर चोट आई थी. टीओपी थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.