PATNA : पटना आपदा से सबक लेते हुए नगर निगम में कई फैसले लेने शुरू कर दिए। पटना नगर निगम क्षेत्र में मकान का नक्शा पास कराना अब पहले से ज्यादा मुश्किल होने जा रहा है। पटना नगर निगम अब उन्हीं इलाकों में मकान का नक्शा पास करेगा जहां सड़क बिजली पानी और सीवरेज ऐसी सुविधाएं मुहैया हैं। निगम उन इलाकों में मकान का नक्शा पास नहीं करेगा जहां मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची हैं।
पटना आपदा के बाद सक्रिय नगर निगम लगातार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहा है। पटना के जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के पार्षदों के साथ हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई है। निगम ने इस बात पर चिंता जताई है कि लोग पानी और बिजली की सुविधा के इलाकों में मकान बनाकर रह रहे हैं।
निगम ने अगर यह प्रस्ताव लागू किया तो पटना के उन इलाकों में मकान बनाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा जहां अब तक सड़क, बिजली, पानी और सीवरेज जैसी सुविधाएं नहीं पहुंच पायी हैं। आपको बता दें कि सरकार को पटना में हुए जलजमाव के बाद भारी फजीहत झेलनी पड़ी थी। उन इलाकों का हाल सबसे बुरा रहा जहां बिना प्लानिंग के लोगों ने घर बना रखे हैं।