PATNA: राजधानी पटना में अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देकर अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे नौबतपुर से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक महिला को गोली माकर बुरी तरह से घायल कर दिया है। घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव की है।
अपराधियों की गोली से घायल हुई महिला की पहचान जमालपुर गांव निवासी अशोक सिंह की पत्नी लालसा देवी के रूप में हुई है। आपसी रंजिश को लेकर महिला को गोली मारने की बात सामने आ रही है। घायल महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। नौबतपुर थाना अध्यक्ष ने बताया गया कि जमालपुर में लालसा देवी को जमीन पर से बालू हटाने के विवाद के कारण उसके चचेरा ससुर श्यामदेव सिंह, भतीजा जयराम कुमार ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।