PATNA : पटना में महामारी की आशंका के बीच केंद्रीय मंत्री बड़ी भूमिका में उतर गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा को बैठक के लिए बुलाया है।
आज शाम 7 बजे से होने वाली इस बैठक में पटना के स्थानीय सांसद और विधायकों को भी बुलाया गया है। बैठक में कुल 6 एजेंसियों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस हाई लेवल मीटिंग में यह रणनीति बनेगी कि पटना को प्राकृतिक आपदा के बाद महामारी से कैसे बचाया जाए। यह बैठक स्टेट गेस्ट हाउस में होने वाली है।
अश्विनी चौबे पहले ही कह चुके हैं कि केंद्र सरकार राजधानी पटना में किसी भी महामारी को फैलने नहीं देना चाहती लिहाजा उसके रोकथाम के लिए 6 केंद्रीय एजेंसियों को बिहार में लगाया गया है। अश्विनी चौबे ने इन एजेंसियों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी दीपावली तक रद्द कर दी है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि हाई लेवल मीटिंग में पटना को लेकर क्या फैसला होता है।