1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Sun, 13 Oct 2019 11:36:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां जलजमाव को लेकर लोगों का आक्रोश एक बार फिर से फूट पड़ा है. आक्रोशित लोगों ने दानापुर में सड़क पर आगजनी कर जमकर बवाल काटा है. सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे लोग सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
आक्रोशित लोगों का कहना है कि आसमान से आफत थमने के बावजूद भी कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है. नाराज लोगों ने सगुना मोड़ और खगौल रोड पर टायर में आग लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बारिश थमने के एक हफ्ते बाद भी जलजमाव से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम लोगों को समझाने में जुटी हुई है. एसपी और डीएसपी मौके पर पहुंचे हैं. लेकिन लोग अपनी मांगों को लेकर सड़क पर बने हुए हैं.