पटना में लीजिये 35 रुपये किलो प्याज, बिस्कोमान शुक्रवार से करेगा बिक्री

पटना में लीजिये 35 रुपये किलो प्याज, बिस्कोमान शुक्रवार से करेगा बिक्री

PATNA : राजधानी पटना में लोकल से ₹35 किलो प्याज मिलना शुरू हो जाएगा। बिस्कोमान शुक्रवार से पटना में प्याज की बिक्री शुरू कर देगा। बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील सिंह ने आज इस बात का ऐलान कर दिया कि कल से पटना में लोगों को ₹35 प्याज उपलब्ध होगा। 


प्याज महंगा होने के कारण आम लोग काफी परेशान हो गए हैं. जिसको लेकर पटना में अब बिस्कोमान अब प्याज भी बेचने वाला है. यहां रेट भी बाजार से बहुत सस्ता होगा. बिस्कोमान ने इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है. जो प्याज आपको 80 रुपए किलो बाजार में मिल रहा है वही अब आपको पटना में 35 रुपए किलो मिलेगा. 


बिस्कोमान के अध्यक्ष  डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिना सरकार के मदद के बिस्कोमान पटना में 35 रुपए किलो प्याज बेचेगा. इसको लेकर राजस्थान से 25 ट्रक प्याज मंगाया गया है. राजस्थान में पटना में लाने पर प्याज का रेट 60 रुपए पड़ रहा है. फिर भी घाटा लगाकर बिस्कोमान प्याज बेचेगा. बिस्कोमान पटना में 22 नवंबर से प्याज बेचना शुरू कर देगा. यह बिक्री पटना के चौक-चौराहों पर होगी. एक ग्राहक को सिर्फ 2 किलो ही प्याज दिया जाएगा.