पटना में एक लड़की ने भाई से की लव मैरिज, मामा के बेटे के साथ कई दिनों से चल रहा था अफेयर

पटना में एक लड़की ने भाई से की लव मैरिज, मामा के बेटे के साथ कई दिनों से चल रहा था अफेयर

PATNA : पटना से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर के रख दिया है. एक लड़की ने रिश्ते में अपने भाई के साथ लव मैरिज की है. घटना के खुलासा होने के बाद पुलिस भी सकते में है. लड़की के परिजनों ने थाने में लड़की की किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन लड़की की बरामदगी के बाद पुलिस ने लव अफेयर के मामला का खुलासा किया.


मामा के बेटे से रचाई शादी
घटना पटना के बिक्रम थाना इलाके की है. जहां एक लड़की ने अपने भाई के साथ शादी रचा ली. मिली जानकारी के मुताबिक बीते एक जनवरी को लड़की के परिजनों ने अपहरण को लेकर बिक्रम थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने अपहृत लड़की को औरंगाबाद जिला से बरामद कर लिया है. लेकिन मामला यहां अपहरण का ना होकर प्रेम-प्रसंग का निकला है. पुलिस के मुताबिक लड़की अपने ममेरे भाई से प्यार करती है. वह अपने मामा के बेटे के साथ घर से फरार हो गई थी. घर से भागकर दोनों ने पहले मंदिर में शादी रचाई फिर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया.




पुलिस ने औरंगाबाद से किया बरामद
लड़की की मां ने बिक्रम थाने में औरंगाबाद के नवीनगर थाना इलाके के रहने वाले रंजीत, चन्द्र भूषण और बबलू के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. कोर्ट में प्रस्तुत करने के दौरान लड़की ने बताया कि वह अपने मर्जी से घर से फरार हुई थी. लड़की कामनी कुमारी ने बताया कि वे अपने ममेरे भाई रंजीत कुमार से पिछले तीन साल से प्यार करती है. लड़की ने बताया कि उसने मंदिर में स्वेच्छा से शादी रचाई है.


कोर्ट ने लड़की को ससुरालवालों के पास सौंपा
लड़की का बयान दर्ज करने के बाद न्यायलय ने उसे प्रेमी को सौंपने का आदेश सुनाया है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक लड़की ने बताया कि उसके भाई आकाश कुमार और उसकी मां उसे प्रताड़ित करते हैं. उसने बताया कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है, नहीं तो उसके घरवाले उसका मर्डर करा देंगे. बिक्रम थाना प्रभारी ऋतुराज ने बताया कि फिलहाल लड़की पुलिस अभिरक्षा में है. ससुराल पक्ष के लोगों का इंतजार किया जा रहा है. पति और ससुराल के लोगों के आने पर लड़की उन्हें सौंप दी जाएगी. 


दारोगा पर धमकी देने का आरोप
इस मामले में लड़की के भाई आकाश कुमार ने बिक्रम थाना में पोस्टेड दारोगा के ऊपर धमकी देने का आरोप लगाया था. पीड़ित आकाश कुमार ने बताया कि 'उसकी बहन के अपहरण मामले में पुलिस कुछ नहीं कर रही है. जब वह इस मामले की जानकारी लेने थाना पहुंचता है, तो उसे देखते ही थाना प्रभारी भाग जाते हैं. पीड़ित आकाश ने बताया कि दारोगा धमकी देते हैं कि तुमने मेरा कॉल रिकार्डिंग वायरल किया है, तुम्हें बहुत जल्द ऐसा फसायेंगे कि तुमको छुटकारा नहीं मिलेगा. करो जितना रिकार्डिंग कर सकते हो.' हालांकि पुलिस ने इस बात से साफ़ इनकार किया है. आरोपी दारोगा का कहना है कि उसकी बात को आकाश की ओर से तोड़-मड़ोड़ कर पेश किया गया था.