पटना में हिस्ट्रीशीटर विक्की की हत्या, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ 5 गोली, 4 मर्डर करके फरार था

पटना में हिस्ट्रीशीटर विक्की की हत्या, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ 5 गोली, 4 मर्डर करके फरार था

PATNA : बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अपराधियों ने हिस्ट्रीशीटर विक्की मोबाइल का सरेशाम मर्डर कर दिया है. कुख्यात विक्की को 5 गोली मारने की बात सामने आ रही है. पटना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. 


वारदात पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके की है, जहां चैलीटांड़ में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर विक्की मोबाइल का मर्डर कर दिया है. आलमगंज थानाध्यक्ष की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक विक्की मोबाइल को 5 गोली मारी गई है. पुलिस ने घटनास्थल से 5 खोखे बरामद किया है. मामले की छानबीन की जा रही है.


सरेशाम मर्डर की इस बड़ी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक विक्की मोबाइल के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आलमगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक विक्की के ऊपर 4 मर्डर के केस थे. वह लल्ला हत्याकांड में आरोपित भी था. पटना पुलिस को काफी लंबे से से इसकी तलाश थी. हालांकि की ये इतना शातिर बदमाश था कि पटना पुलिस की गिरफ्तार से बाहर रहा. 


थानेदार ने आगे कहा कि अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है. जिन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, पुलिस उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेगी. सभी बिंदुओं पर जांच जारी है.