पटना में ईंट-पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

पटना में ईंट-पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां बेलगाम अपराधी हर दिन पुलिस को चैलेंज करते हुए ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस की गिरफ्त में भी नहीं आ रहे हैं. 

ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना इलाके के कटरा बाजार की है. जहां अपराधियों ने ईंट पत्थर से कूचकर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. 

बताया जा रहा है कि  अब्दुल रहमान इलाके में स्थित ईंट भट्ठा के पास शनिवार की सुबह एक युवक की लाश मिली. शव देखने से प्रतीत होता है कि युवक की हत्या ईंट-पत्थर से कूचकर की गई है. जिसके बाद इलाके के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुरे मामले की जांच में जुट गई है.