पटना में खुलने लगी दुकानें, फर्स्ट बिहार की टीम निकली शहर का जायजा लेने, देखें VIDEO

पटना में खुलने लगी दुकानें, फर्स्ट बिहार की टीम निकली शहर का जायजा लेने, देखें VIDEO

PATNA : कोरोना के खौफ में जी रहे राजधानी पटना में अब दुकानें खुलने लगी। पटना की सड़कों पर जब फर्स्ट बिहार की टीम निकली तो देखा जगह-जगह दुकानों से शटर उठाए जा रहे हैं। कोरोना के डर के साए में ही सहीं लोग अपनी दुकानों को खोलने पहुंच रहे हैं। पटना में कोरोना के खौफ बीच लॉकडाउन के थर्ड पार्ट में मिली छूट के बीच जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिश जारी है।


फर्स्ट बिहार संवाददाता गणेश सम्राट और आर्यन आनंद जब पटना की सड़क पर निकले तो लॉकडाउन के लंबे पीरियड में आज नजारा कुछ बदला-बदला सा दिखा।  फर्स्ट बिहार की टीम पटना के दिल डाकबंगला चौराहा से होते हुए एक्जीविशन रोड से गांधी मैदान की तरफ बढ़ी तो कई दुकानों के शटर उठ गये थे जबकि ज्यादातर दुकानों पर दुकानदार पहुंचे थे जो दुकान खोलने में व्यस्त दिखे। दुकान खोल कर सबसे पहले उपर वाले को धन्यवाद किया। दुकानदारों के चेहरे खिले दिखे। उन्होनें बताया कि बहुत दिन बाद आज राहत महसूस हो रहा है।आमदनी का साधन बंद था अब दो पैसे कमाने का मौका मिला है। दुकानदारों ने बताया कि हालांकि नियम-कानूनों को पालन करते हुए दुकान चलाना है। काफी सतर्क रहने की जरूतत है। थोड़ी सी चूक भारी पड़ सकती है।


दुकानदारों की ये बातें बताती है कि उनके दिल से अभी कोरोना का खौफ गया नहीं है। लेकिन रोजी-रोटी का जुगाड़ भी करना है। आखिर कब तक घर बैठ कर खाएंगे। फर्स्ट बिहार की टीम आगे बढ़ जाती है अपने अगले पड़ाव की तरफ। गांधी मैदान से बाकरगंज पहुंचे तो वहां नजारा कुछ अलग दिखा। दरअसल बाकरगंज की कई मंडियों को अभी खोलने का आदेश नहीं हुआ है। कारवां आगे बढ़ा तो अशोक राजपथ पहुंचा। सभी इलाकों में इक्का-दुक्का दुकानें खुली दिखी।


पटना रेड जोन में है। यहां छूट का दायरा बहुत सीमित है।गृह विभाग के आदेश के अनुसार डीएम कुमार रवि ने लॉकडाउन के दौरान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शर्तों के साथ बाजार खोलने की अनुमति दे दी है। राज्य सरकार ने जिस श्रेणी की दुकानों को अनुमति दी है, वे ही तीन दिन खुलेंगी।राजधानी के प्रमुख बाजारों में शुमार चांदनी चौक मार्केट, हथुआ मार्केट, मौर्या कांप्लेक्स, वर्मा सेंटर, खेतान मार्केट और बाकरगंज जैसे बाजार नहीं खुलेंगे। अब इन बाजारों के साथ ही 16 कंटेनमेंट जोन के आसपास और भीड़ वाले बाजार नहीं खुलेंगे। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो पाट्र्स, निर्माण सामग्री सहित वे सभी दुकानें आज से खुल रही हैं जिन्हें राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान की है।