पटना : मोबाइल से बात करने के दौरान अपार्टमेंट की बालकनी से गिरा कारोबारी, मौके पर मौत

1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Feb 2020 09:05:33 AM IST

पटना : मोबाइल से बात करने के दौरान अपार्टमेंट की बालकनी से गिरा कारोबारी, मौके पर मौत

- फ़ोटो

PATNA : इसापुर अपार्टमेंट के चार मंजिला के बालकनी के रेलिंग पर बैठकर मोबाइल से बात करने के दौरान एक कारोबारी गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

मृतक की पहचान इसापुर अपार्टमेंट में ही रहने वाले पचास साल के जफीर उर्फ फुद्दु के रुप में की गई है. जफीर बकरी का कारोबार करता था. जफीर के मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है. 

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जफीर अपने अपार्टमेंट के रेलिंग पर बैठकर मोबाइल से बात कर रहा था, तभी बैलेंस बिगड़ गया और जफीर सीधे नीचे आ गिरा. वहां मौजूद लोग जफीर को अस्पताल ले गए पर वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.