PATNA : आसमान से बरस रही आफत से मिली राहत के बाद पटना के लोगों को गंगा नदी ने भी राहत दी है। केंद्रीय जल आयोग ने जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक गंगा का जलस्तर पटना में और सोन, गंडक, बागमती और कोसी जैसी नदियों का जलस्तर कम हो रहा है हालांकि पुनपुन नदी के जलस्तर में अभी भी वृद्धि जारी है।
गंगा नदी का जलस्तर पटना में अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है। पटना के गांधी घाट पर गंगा खतरे के निशान से 101 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं हालांकि इसमें कल सुबह तक 11 सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है। पटना के दीघा घाट में गंगा खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर, मुंगेर में खतरे के निशान से 26 सेंटीमीटर, भागलपुर में खतरे के निशान से 75 सेंटीमीटर, कहलगांव में खतरे के निशान से 123 सेंटीमीटर, साहिबगंज में खतरे के निशान से 126 सेंटीमीटर और फरक्का में खतरे के निशान से 210 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं।
पटना को अब भी पुनपुन नदी से ज्यादा खतरा है पुनपुन नदी का जलस्तर श्री पालपुर में खतरे के निशान से 283 सेंटीमीटर ऊपर रिकॉर्ड किया गया है कल सुबह तक इसमें 7 सेंटीमीटर की और वृद्धि होने की संभावना है। हालांकि सोन नदी का जलस्तर भी नीचे गया है। सोन नदी मनेर में खतरे के निशान से 63 सेंटीमीटर ऊपर है और इसके जलस्तर में कल सुबह तक 13 सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है।