पटना में इंडियन रोड कांग्रेस के 80वें अधिवेशन की शुरुआत, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

पटना में इंडियन रोड कांग्रेस के 80वें अधिवेशन की शुरुआत, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

PATNA:पटना में इंडियन रोड कांग्रेस के 80वे अधिवेशन की शुरुआत हुई है। सीएम नीतीश कुमार अधिवेशन का उद्घाटन किया है।वहीं प्रधानमंत्री के साथ महत्वपूर्ण बैठक होने की वजह से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल नहीं हो सके हैं। डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए। रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेन्ट बिहार और इंडियन रोड कांग्रेस की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का रिकार्डेड स्पीच चलाया गया।  जिसमें उन्होनें कहा कि सड़क निर्माण के साथ साथ सुरक्षा पर विशेष ध्यान हो। 40 किलोमीटर प्रतिदिन सड़क निर्माण का लक्ष्य हम जल्द प्राप्त करेंगे।सड़क निर्माण में गड़बड़ी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होनें कहा कि एक साल में भारत में एक लाख 15 हज़ार लोगो की मौत होती है। बेहतर सड़क निर्माण कर इस संख्या को कम करने की जरूरत है।  

कार्यक्रम में देश की जानी-मानी रोड कंस्ट्रक्शन कंपनियां शामिल हो रही हैं । इंडियन रोड कांग्रेस के एक्जीविशन में 95 कंपनियों ने अपने स्टाल लगाए हैं।  22 दिसंबर  तक ये अधिवेशन चलेगा।रोड कंसट्रक्शन डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने बताया कि 28 राज्यों के 2460 डेलिगेट्स इसमें शामिल हो रहे हैं। इससे पहले 2009 में पटना में इंडियन रोड कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था। अधिवेशन में प्राकृतिक आपदा के कारण उत्पन्न होनेवाली परिस्थिति से निजात दिलाने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।