Bihar News: मधुबनी में प्राचीन मंदिर सहित 2 घरों में लाखों की चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

Bihar News: मधुबनी में प्राचीन मंदिर सहित 2 घरों में लाखों की चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले में प्राचीन सिद्धपीठ मां काली मंदिर में चोरी की घटना हुई है। वही इलाके के ही दो बंद घरों को भी निशाना बनाया गया है। भीषण चोरी की घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लाखों की चोरी की घटना के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इलाके में गश्ती नहीं होने के कारण चोरी की घटनाओं को बदमाशों ने अंजाम दिया है। 


प्रसिद्ध सिद्धपीठ काली मंदिर में चोरी

मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के भौर राजेग्राम गांव स्थित 16वीं शताब्दी के प्राचीन सिद्धपीठ मां काली मंदिर और दो घरों में लाखों रुपये की चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर में स्थापित मां काली, माता परमेश्वरी और भगवान गणेश की प्रतिमाओं पर लगे चांदी के मुकुट, छतरी और अन्य आभूषणों को चुरा लिया।


बंद घरों को भी बनाया निशाना

इसके अलावा, मंदिर में रखे बक्से को तोड़कर उसमें रखे कीमती धातु के बर्तन भी चोरी कर ले गए। वही गांव के ही एक प्रोफेसर स्वर्गीय मदन मोहन पांडेय और कुंवर लाल पांडेय के बंद पड़े घरों को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। 


मंदिर में बिराजमान मां काली की दो तस्वीरें सामने आई है। जो इस घटना की गंभीरता को दर्शाती हैं। इस घटना के बाद से गांव के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है। क्योंकि हाल के दिनों में पंडौल थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है।