बिहार में H3N2 से हड़कंप, पटना AIIMS में एक पॉजिटिव मरीज मिला

बिहार में H3N2 से हड़कंप, पटना AIIMS में एक पॉजिटिव मरीज मिला

PATNA: देश के तमाम राज्यों के बाद अब बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर भी एच3एन2 इन्फ्लुएंजा वायरस ने दस्तक दे दी है. दरअसल, अगमकुआं स्थित आरएमआरआइ में पटना AIIMS से आये एक मरीज का सैंपल जांच में एच1एन1 पॉजिटिव पाया गया है. 


AIIMS के निदेशक डॉ कृष्णा पांडे ने बताया कि संदिग्ध मरीज की जांच के लिए एम्स से सैंपल भेजा गया था. जांच में एच3एन2 इंफ्लूएंजा का नहीं, बल्कि उससे एच1एन1 पॉजिटिव पाया गया है. अत दे इससे पहले पटना में एक महिला एच3एन2 पॉजिटिव पाया गया है.


वहीं, राज्य समेत देश में तेजी से पांव पसार रहे इस वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी सभी राज्यों को पत्र लिख अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है। केंद्र की ओर से जारी एडवाइजरी के बाद बिहार में भी H3N2 इन्फ्लुएंजा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. उसमें कहा गया है कि, इस वायरल संक्रमण के मामलों में एंटीबायोटिक मददगार नहीं होगी. ऐसे रोगियों को एंटीबायोटिक दवाओं के बजाय मौसमी फलों के साथ स्वस्थ आहार लेना उचित रहता है. गुनगुने पानी का उपयोग करना लाभप्रद रहेगा. ऐसे रोगियों को बस स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए.