पटना में गाड़ियों का पॉल्यूशन टेस्ट कराना होगा आसान, घर-घर पहुंचेगा मोबाइल टेस्ट वैन

PATNA : नए ट्रैफिक रूल्स लागू होने के बाद गाड़ियों का पॉल्यूशन टेस्ट कराने के लिए लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है। सरकार इस भीड़ को देखते हुए पहले ही यह फैसला कर चुकी है कि राज्य में नए पॉल्यूशन टेस्ट सेंटर खोले जाएंगे लेकिन अब पटनावासियों के लिए राहत की बड़ी खबर है। https://youtu.be/EHHDTlXCDbw जो लोग पॉल्यूशन टेस्ट सेंटर तक जाकर अपनी गाड़ियों की जांच नहीं करा पाते उनके लिए परिवहन विभाग मोबाइल पॉल्यूशन टेस्ट वैन सेवा की शुरूआत करने जा रहा है। परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि पटना में जल्द ही 10 मोबाइल पॉल्यूशन टेस्ट वैन की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यह लोगों के घर तक पहुंचकर उनकी गाड़ियों का पोलूशन टेस्ट करेगी। इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए विभाग टोल फ्री नंबर भी जारी करेगा। अगर आपको घर बैठे अपनी गाड़ियों का पोलूशन टेस्ट कराना है तो इस टोल फ्री नंबर पर केवल कॉल करना होगा। परिवहन विभाग जल्द ही इस सेवा की शुरुआत करने वाला है।