पटना में एक महिला की मौत, 5 दिनों से राजेंद्र नगर इलाके में फंसी थी महिला

पटना में एक महिला की मौत, 5 दिनों से राजेंद्र नगर इलाके में फंसी थी महिला

PATNA : बारिश थमने के बावजूद भी लोगों की मुसीबतें काम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है पटना से जहां एक महिला की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बारिश के पानी में पिछले 5 दिनों से महिला फंसी थी. जिसे रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ने महिला ने दम तोड़ दिया. 

घटना राजेंद्र नगर इलाके की है. जहां महिला भारी बारिश के बाद जल जमाव में अपने घर में कैद थी. सूचना मिलने के बाद राहत बचाव की टीम ने महिला का रेस्क्यू कर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. ज्यादा तबियत ख़राब होने के कारण वृद्ध महिला की जान नहीं बचाई जा सकी. बता दें कि बिहार में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से आई आपदा ने अब तक 55 लोगों की जान ले ली है. बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया है कि सूबे में 55 लोगों की मौत आपदा के कारण हुई है. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा दिया जा रहा है. 

आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा है कि सरकार पीड़ितों तक हर संभव मदद पहुंचाने में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि बिहार से भारी बारिश का संकट टल चुका है लेकिन अभी मौसम विभाग ने हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. सरकार इसे लेकर पूरी तरह अलर्ट है.