पटना में दर्दनाक हादसा, नहाने के दौरान तीन बच्चियों की डूबकर मौत

पटना में दर्दनाक हादसा, नहाने के दौरान तीन बच्चियों की डूबकर मौत

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी से आ रही है, जहां नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की डूबकर मौत हो गई है.


यह हादसा मसौढ़ी के भगवानगंज थाना के दौलतपुर गांव में हुआ है. खबर के मुताबिक बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान एक बच्ची गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी.


बच्ची को डूबता देख नहा रहे दो बच्चियों ने उसे बचाने का प्रयास किया पर वे दोनों में गहरे पानी में चली गई और डूब गई. शोर सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चियों को निकाला पर तब तक तीनों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है.