अय्याशी के लिए ड्रग्स का धंधा करने वाले 6 गिरफ्तार, सभी है भाभी जी गैंग के गुर्गे

1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Sep 2020 08:13:24 AM IST

अय्याशी के लिए ड्रग्स का धंधा करने वाले 6 गिरफ्तार, सभी है भाभी जी गैंग के गुर्गे

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना में भी ड्रग्स का डीलिंग हो रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर 6 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई वेटनरी कॉलेज के पास स्थिति एक मंदिर के पास की. शातिरों के पास से ड्रग्स और स्मैक बरामद हुआ है. 

अय्याशी के लिए धंधा

पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि सभी शातिर अव्वल दर्जे के अय्याश हैं. सभङी अय्याशी का खर्च निकालने के लिए ड्रग्स का धंधा करते थे. सभी महंगे कपड़े, ब्रांडेड जूते और महंगे फोन रखते हैं. वीआईपी एरिया में किराया का फ्लैट लेकर रहते हैं. 

भाभी जी गैंग के है गुर्गे

पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार शातिर भाभीजी गैंग के ही सदस्य हैं और उसी के लिए काम करते हैं. जक्कनपुर पुलिस ने लाखों रुपए के ड्रग्स के साथ कुछ माह पहले से ही भाभीजी को गिरफ्तार किया था.  बता दें कि भाभी जी पटना समेत आसपास के एरिया में ड्रग्स की बड़ी डीलर है. ड्रग्स सप्लाई को लेकर बड़ा गैंग चलाती है. इस गैंग में कई युवक शामिल हैं जो तय ठिकानों पर ड्रग्स की सप्लाई करते हैं. इस धंधे से भाभी जी करोड़ों रुपए की संपत्ति बना चुकी है. फिलहाल जेल में बंद है.